पंजाब के लुधियाना जिले में आग लगने से एक ही परिवार के 7 सदस्यों की जलने से मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि मृतक प्रवासी मजदूर थे,रात में खाना पीना खाकर परिवार के साथ सो रहे थे। लुधियाना के सहायक पुलिस आयुक्त (पूर्व) सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मारे गए लोग प्रवासी मजदूर थे और हादसे के समय यहां टिब्बा रोड पर नगर पालिका के कचरा डंप यार्ड के पास स्थित अपनी झोपड़ी में सो रहे थे।वही टिब्बा के थाना प्रभारी रणबीर सिंह ने बताया कि हादसे में एक दंपति और उनके पांच बच्चों की मौत हो गई। उनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है पुलिस उनकी शिनाख्त करवा रही है और घटना की जांच कर रही है।

No comments:
Post a Comment