कलेक्टर के वाहन पर हमला,9 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, April 24, 2022

कलेक्टर के वाहन पर हमला,9 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उड़ीसा भुवनेश्वर मयूरभंज इलाके से शनिवार को बड़ी घटना सामने आई है। यहां जिला कलेक्टर विनीत भारद्वाज के काफिले पर कुछ ग्रामीणों ने हमला कर दिया जिससे वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर जसीपुर से बारीपदा जाने के लिए निकले थे इसी दौरान प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने उनके वाहन पर पथराव कर दिया।बताया जा रहा है कि ग्रामीण लंबे समय से पंचायत भवन बनवाने की मांग कर रहे थे जब यह मांग पूरी नहीं हुई तो वे आंदोलन करने लगे और विरोध में सड़क जाम और प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलने के बाद मयूरभंज जिले के एसपी ऋषिकेश मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया। एसपी ऋषिकेश ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी, हम कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई कर रहे हैं। 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad