श्रद्धालुओं ने मां भगवती का किया विधिवत दर्शन पूजन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, April 3, 2022

श्रद्धालुओं ने मां भगवती का किया विधिवत दर्शन पूजन

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया- ग्रामीण क्षेत्रों में नवरात्र शुरू होते ही अदलपुरा स्थित शीतला धाम एवं भवानीपुर स्थित आदिशक्ति नव दुर्गा मंदिर,जख्खिनी  स्थित यक्षिणी देवी,पंचकोशी रोड स्थित भीमचंडी देवी, अष्टभुजा देवी, मोहनसराय ,मिल्कीचक, गंगापुर ,राजातालाब, मिसिरपुर, पनियरा,शहावाबाद,रोहनिया,अखरी ,दरेखू ,जगतपुर , बिरभानपुर ,काशीपुर स्थित दुर्गा मंदिर इत्यादि देवी मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं द्वारा हवन पूजन व दर्शन किया गया। जिसके दौरान मंदिरों में महिला श्रद्धालुओं द्वारा देवी गीत व पचरा गीतों से गुजमान रहा। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालुओं व भक्तों द्वारा व्रत रहकर अपने अपने घरों में मां भगवती के चित्र के सामने कलश स्थापना कर हवन के साथ विधिवत पूजा पाठ किया गया। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों में मिष्ठान फल व किराना की दुकानों पर व्रत में खाने पीने के लिये खरीदारी के लिए भारी भीड़ लगी रही।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad