बिहार हाजीपुर पुलिस लाइन में बीते 11 मार्च 2021 को आर्केस्ट्रा के आयोजन के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। इस मामले में आरोपित 11 पुलिसकर्मियों में 9 को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है वहीं दो अन्य महिला पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच जारी होने की बात कही गई है।मीडिया सूत्रों के अनुसार वैशाली के पुलिस कप्तान मनीष ने इस बात की पुष्टि शनिवार को कर दी है।आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ हाजीपुर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। पुलिस कप्तान मनीष की अनुशंसा पर तिरहुज रेंज के तत्कालीन आईजी गणेश कुमार ने आरोपित सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए सभी का निलंबन अवधि में मुख्यालय एवं सीतामढ़ी निर्धारित किया था। बताया जाता है कि महाशिवरात्रि के मौके पर पुलिस लाइन हाजीपुर में पूजा पाठ का आयोजन किया गया था मंदिर के समीप श्रद्धालुओं के प्रसाद लेने और ठहरने के लिए पंडाल बनाया गया था। वहां आर्केस्ट्रा का भी आयोजन किया गया। यह सब तब हुआ जब कोविड संक्रमण दूसरी लहर के कारण ऐसी सभी गतिविधियों पर सरकार ने रोक लगा रखी थी। नाच गाना शुरू होते ही इसकी सूचना एसपी तक पहुंच गयी। इसके बाद 11 मार्च को एसपी ने एसडीपीओ सदर राघव दयाल को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था। उन्होंने रात में ही मौके पर पहुंचकर डीजे साउंड को जप्त कर लिया और कार्यक्रम को तत्काल बंद करा दिया था। जिनके जांच रिपोर्ट के बाद हाजीपुर सदर थाने में पुलिस लाइन में आर्केस्ट्रा कराने के मामले में चिन्हित किए गए कुल 12 पुलिसकर्मियों पर पुलिस कप्तान के आदेश पर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इस मामले में पुलिस कप्तान ने सभी आरोपी पुलिसकर्मियों को शो काज नोटिस दिया था, जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर संबंधित कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की बात कही गई थी। पुलिस लाइन में आर्केस्ट्रा कराने के मामले में आरोपित किए गए पुलिसकर्मियों के खिलाफ हाजीपुर सदर थाने में मामला दर्ज कराया गया था।
Post Top Ad
Post Bottom Ad
About us
"जन सच"सम्पादक हिन्दी समाचार पत्र के दैनिक,साप्ताहिक एवं पत्रिका तथा सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर काम कर चुके हैं।पत्रकारिता के क्षेत्र में 22 वर्षों के एक लम्बे अनुभव के बाद "जन सच"पोर्टल को इस विश्वास के साथ चला रहे हैं कि सच्ची और सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध हो सके।
हम से सम्पर्क-
jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment