लखनऊ समाजवादी पार्टी 2024 के चुनाव और सदस्यता अभियान को लेकर गंभीर है जिसके लिए पार्टी के बडे नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है। बता दें कि सपा पिछले दिनों प्रदेश और जिला की कार्यकारिणी सहित सभी फ्रंटल संगठनों को भंग कर दिया था। जिसके बाद पार्टी के कार्यों को संचालित करने के लिए अब 18 सदस्यीय दल का गठन किया गया है।एक रिपोर्ट के अनुसार जानकारी मिली है कि कमेटी में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, वरिष्ठ नेता केके श्रीवास्तव, स्वामी प्रसाद मौर्य, डॉ हरीश, चंद्र इंद्रजीत सरोज, राम अचल राजभर, संजय लाठर,नरेंद्र वर्मा, महबूब अली, दयाराम पाल, अरविंद सिंह गोप, किरण पाल कश्यप, अरविंद सिंह, शशांक यादव, राम आसरे विश्वकर्मा, मिठाई लाल भारती, प्रो बी पांडे और राजेश कुशवाहा को शामिल किया गया है।

No comments:
Post a Comment