छत्तीसगढ़ जसपुर में देर रात पति पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना कांसाबेल दोकड़ा पुलिस चौकी के जयमुंडा नवाटोली की बताई जा रही है। बताया गया कि देर रात नवाटोली में संदीप पन्ना के घर तीन व्यक्ति पहुंचे और शराब के मामले पर विवाद करने लगे.इसी दौरान आरोपियों ने संदीप पन्ना के माथे में गोली मार दी वहीं उसकी पत्नी द्रोपती को भी आंगन में पकड़ कर उसकी कनपटी में गोली मार दी गई। जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। हादसे के वक्त पति पत्नी दोनों घर के आंगन में खाना खा रहे थे।पुलिस ने घटनास्थल से पिस्तौल के खाली खोंखे बरामद किए हैं।बड़ी घटना होने के बाद पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

No comments:
Post a Comment