तीन टुकड़ों में किशोरी का शव रेलवे ट्रैक पर मिला - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, July 2, 2022

तीन टुकड़ों में किशोरी का शव रेलवे ट्रैक पर मिला

 

छत्तीसगढ़ बिलासपुर में एक किशोरी का रेल पटरी पर कई टुकड़ों में मिलने से सनसनी फैल गई। इस संबंध में बेलगहना पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट व जांच के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी। बताया गया कि बेलगहना पुलिस चौकी को सूचना मिली थी कि माझीपारा स्थित रेलवे ट्रैक पर किसी का शव कई टुकड़ों में पड़ा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच के बाद तीन टुकड़ों में शव को बरामद किया।इसी बीच शव के पास ही एक बैग मिला. पुलिस ने आसपास मृतका  की परिजनों की तलाश की पहचान होने के बाद स्वजन ने पुलिस को बताया कि वह स्कूल में पढ़ाई करती थी. शुक्रवार की दोपहर 12:00 बजे अपने बैग लेकर घर से निकली थी. पूछने पर उसने प्रेमी के पास जाने और अब उसी के साथ रहने की बात की था इसके बाद किशोरी के साथ क्या हुआ इसके बारे में जानकारी नहीं है। पुलिस ने बताया कि 3 माह पहले किशोरी ने अपने प्रेमी के खिलाफ अपहरण और दुष्कर्म के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।पूरे जांच की जांच की जा रही है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad