चन्दौली जिले की नौगढ़ पुलिस ने क्षेत्र के औरवाटांड बांध के पास से गश्त के दौरान 8 किलो 170 ग्राम गांजा तथा एक तमंचा 315 बोर व एक कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।इस सम्बन्ध में बताया गया कि उच्चाधिकारियों के द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए दिए गये निर्देश के क्रम में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए यह गिरफ्तारी की है।गिरफ्तार व्यक्ति बबुन्दर ग्राम कम्हरिया थाना चैनपुर भभुआ बिहार का बताया गया है।पुलिस स्थानीय थाने पर मु०अ०सं०71/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व 72/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही कर रही है।गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक नौगढ़ दीनदयाल पाण्डेय,चौकी प्रभारी चन्द्रप्रभा लल्लन राम बिंद,उ०नि०अनन्त कुमार भार्गव थाना नौगढ़,का०सूरज कुमार,का०इन्द्रजीत निषाद,का०मनीष कुमार यादव,का०श्यामशक्ति यादव चन्द्रप्रभा व का०भूपेंद्र प्रताप शामिल रहे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment