चन्दौली चकिया सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत नगर के शमशेरनगर निवासी विनोद सिंह ने नगर पंचायत कार्यालय से विगत एक महिने पहले 6 बिन्दुओं पर जानकारी मांगी थी।परन्तु निर्धारित अवधि बीत जाने के बाद भी नगर पंचायत के द्वारा अब तक उन्हें मांगे गए प्रश्नों का जवाब नहीं दिया गया है। जिसके लिए उन्होंने आज पुन: नगर पंचायत को एक रजिस्टर्ड डाक से मांगे गए प्रश्नों के उत्तर के संबंध में दूसरा पत्र भेजा है।इस संबंध में उन्होंने कहा कि नगर पंचायत के द्वारा जबाब नहीं दिया जाता है तो मजबूरन हमें आगे अपील करनी होगी।नगर पंचायत से उनके द्वारा मांगी गई जानकारी इस प्रकार थी- क्रमशः 1- 1 अप्रैल सन् 2017 से
पहला पत्र30 जून 2022 तक शासन उत्तर प्रदेश लखनऊ तथा किसी अन्य से किन-किन कार्यों के लिए कितना- कितना धन आया ? 2- उक्त समयावधि में कौन-कौन से कार्य कराए गए तथा कराए गए कार्यों पर अलग-अलग कितना धन खर्च हुआ? 3- सन् 2021 से जून 2022 तक नगर पंचायत चकिया में बिजली, पंखा, लाइट संबंधी कुल कितना धन खर्च हुआ तथा खरीदा गया सामान कहां-कहां लगाया गया ? 4- बिजली संबंधित सामानों की खरीदारी के समय किस-किस सामानों की कितने कितने दिनों की गारंटी थी? क्या गारंटी के दौरान कोई सामान खराब हुआ था यदि खराब हुआ था तो उसके दूसरा पत्र
वापसी की गारंटी का लाभ मिला या नहीं? यदि गारंटी का लाभ मिला तो किन-किन सामानों का लाभ मिला?5- नगर पंचायत चकिया में सन 2017 से 30 जून 2022 तक कुल कितने कर्मचारी स्थाई व अस्थाई हैं?सबका पदनाम,नाम व ब्योरा नियुक्ति तिथि उपलब्ध कराई जाए।6- श्री काली जी के प्रांगण में कितना धन खर्च किया गया और किस-किस मद में विवरण सहित उपलब्ध कराया जाए।पत्र में उन्होंने सभी मांगी गई सूचनाओं का उत्तर लिखित रूप से उपलब्ध कराने की मांग की थी।
No comments:
Post a Comment