मातृभूमि सेवा ट्रस्ट एवं आर.के नेत्रालय के 'एक पेड़ एक ज़िन्दगी' कार्यक्रम में आज लगाये गये 105 पौधे
दुनियां में सबसे अधिक आक्सीजन उत्पादन करने वाले वृक्ष पीपल के 5 पौधे भी लगाये गये
चन्दौली शहाबगंज पूरे विश्व के सामने सबसे बड़ी समस्या बढ़ते प्रदूषण को लेकर है, जिसकी वजह से पर्यावरण में तो अस्थिरता रही है वहीं बारिश कम होने का एक कारण लगातार पेड़ों जंगलों की कटाई और फैलता प्रदूषण भी है। उक्त बातें मातृभूमि ट्रस्ट के रिंकू विश्वकर्मा ने कही।उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी के भविष्य को देखते हुए पर्यावरण के प्रति सजग रहना भी हमारी जिम्मेवारी का हिस्सा है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप अजय सिंह,सुमन्त कुमार मौर्य, शन्नि चौहान पिन्टू शर्मा, देवराज चौहान, अनिल गुप्ता, अरुण गहलोत, सत्यानंद रस्तोगी, मार्तण्ड गुप्ता, दिलीप गुप्ता, कमलेश जायसवाल,सुबाष विश्वकर्मा इत्यादि लोग सम्मिलित रहे।
No comments:
Post a Comment