शामली यूपी यहां पुलिस कर्मियों को एक बिजली कर्मचारी की बाइक का चालान करना महंगा पड़ गया। बताया गया कि ट्रैफिक पुलिस लगातार अभियान चलाकर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान काट रही है।इसी के तहत ट्रैफिक पुलिस ने थाना भवन क्षेत्र में एक विद्युत कर्मी की बाइक का चालान कर दिया। जिसके बाद थाने पर विद्युत बिल के ₹55000 बकाया होने के कारण थाने का ही कनेक्शन काट दिया गया। इस संबंध में जानकारी मिली की लाइनमैन महताब मंगलवार को विद्युत लाइनों की पेट्रोलिंग कर रहे थे.तभी थाना भवन के चरथावल बस स्टैंड पर वह पहुंचे थे कि उनकी बाइक का चालान हो गया। बताया गया कि इस दौरान लाइनमैन महताब ने अपने बारे में जानकारी भी दी लेकिन उनका चालान कर दिया गया। कर्मचारी का आरोप है कि पुलिसकर्मी नहीं माने और उन्होंने 6000 रुपये का चालान काट दिया। इस संबंध में विद्युत विभाग के अवर अभियंता अमितोष मौर्य ने बताया कि थाना भवन थाने पर लगभग 55000 रुपये का विद्युत बिल बकाया है जिसके वजह से थाने का कनेक्शन काटा गया है।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment