मंत्री ने नवनिर्मित कॉमन फैसिलिटी सेंटर का किया निरीक्षण - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, August 8, 2022

मंत्री ने नवनिर्मित कॉमन फैसिलिटी सेंटर का किया निरीक्षण

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया- लघु एवं सूक्ष्म उद्योग मंत्री भारत सरकार भानु प्रताप सिंह वर्मा ने रविवार को हरदत्तपुर  में भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा सहायता प्राप्त नवनिर्मित हाईटेक सिल्क बीविंग एंड डिजाइनिंग कलस्टर कॉमन फैसिलिटी सेंटर का निरीक्षण किया। जिसके दौरान मुख्य अतिथि लघु एवं सूक्ष्म उद्योग मंत्री भारत सरकार भानु प्रताप सिंह वर्मा तथा विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह को बीकापुर ग्राम प्रधान अमरावती देवी तथा कॉमन फैसिलिटी सेंटर के डायरेक्टर भैया लाल पटेल व ज्वाइंट डायरेक्टर एलबीएस यादव ने माल्यार्पण कर अंग वस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। निरीक्षण के दौरान लघु एवं सूक्ष्म उद्योग मंत्री भारत सरकार भानु प्रताप सिंह वर्मा सही गुणवत्ता के साथ समय सीमा के अंदर कॉमन फैसिलिटी सेंटर के कलस्टर भवन का निर्माण कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया। कलस्टर के ज्वाइंट डायरेक्टर एलबीएस यादव ने बताया कि 13.85.3 करोड़ की लागत से निर्मित सिल्क कलस्टर 6 महीने में तैयार हो जाएगा जिससे क्षेत्र के लगभग 150 गांव के लोगों को लाभ मिलेगा यहां पर बुनकरों को नई तकनीकी से सीखने को मिलेगा जिससे उनके क्वालिटी में अच्छी होगी और वह नई तकनीकी से दक्ष हो जाएंगे उनको यहां पर लैब में धागा टेस्टिंग सहित अन्य जांच के लिए सहूलियत होगी व अपने सैंपल का लैब में तकनीकी जांच आसानी से करा सकते हैं।उनको तमाम तरह की सुविधाएं मिलेंगी जिससे उनकी आए में बढ़ोतरी होगा और वह अपने काम को नई तकनीकी से कर सकेंगे।अंत में मंत्री ने हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने हेतु उपस्थित लोगों को तिरंगा झंडा का वितरण भी किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह, मंडल अध्यक्ष राजेश पटेल खन्ना, तूफानी सिंह ,ग्राम प्रधान अमरावती देवी, भैया लाल पटेल, पिंटू सिंह, फूलचंद पटेल ,राजेश मास्टर तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad