अधिकार सेना के जिला प्रवक्ता ने बबूल के काटों पर बैठकर किया अनशन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 26, 2022

अधिकार सेना के जिला प्रवक्ता ने बबूल के काटों पर बैठकर किया अनशन

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया- सीएचसी आराजी लाइन में एंबुलेंस को आने में हुई देरी के कारण बीते दिनों जक्खिनी निवासी सुमित कुमार उपाध्याय 24 वर्ष की हुई मौत से क्षेत्रीय जनता में बड़ा आक्रोश व्याप्त है । इस मामले को संज्ञान में लेते हुए  जांच के लिए जिला प्रशासन ने टीम का भी गठन किया लेकिन सोमवार को तेरह दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस प्रकरण से आहत समाजसेवी व पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर द्वारा बनाई गयी पार्टी अधिकार सेना के जिला प्रवक्ता संजय सैदपुरी ने जक्खिनी तिराहे पर बबूल के काटों पर हठ अनशन शुरु कर दिया lजिस पर गांव के सैकड़ों लोग समर्थन में आ गये। स्थानीय पुलिस ने भी उनको समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने। संजय सैदपुरी ने कहा कि यहां स्वास्थ्य सेवायें बदहाल हैं,एंबुलेंस न मिलने से एक ही दिन में बैरवन में मासूम बच्ची सुषमा और जक्खिनी निवासी सुमित कुमार उपाध्याय की दर्दनाक मौत हो गयी। जब कि सुमित को अस्पताल में रहते हुए मौके पर पांच एंबुलेंस खड़ी थी।आगे ऐसी घटना न हो इस प्रकरण में दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही हो इस मांग को लेकर मैं हठ अनशन पर बैठा हूं। दादा राधे श्याम उपाध्याय ने बताया कि यदि समय से एंबुलेंस मिल गई होती तो आज सुमित हमारे बीच में होता।सुमित की मौत का जिम्मेदार स्वास्थ्य विभाग है। इस संबंध में सीएमओ वाराणसी ने बताया कि दो टीमें गठित की गई हैं उनकी रिपोर्ट आते ही कार्यवाही की जायेगी।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad