हौसला बुलंद चोरों ने बीते दो दिनों में चार घरों के चटकाये ताले - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 26, 2022

हौसला बुलंद चोरों ने बीते दो दिनों में चार घरों के चटकाये ताले

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया- राजातालाब थाना क्षेत्र के जक्खिनी पुलिस चौकी अंतर्गत चोर हफ्ते भर से  सक्रिय हैं।सेवापुरी विधानसभा के विधायक नील रतन पटेल नीलू के गांव शाहंशाहपुर में हौसला बुलंद चोरों ने बीते 2 दिनों के अंदर 4 चोरियां की। विधायक के घर के पास से ही वीरेंद्र के घर में उन्होंने शनिवार को लाखों रुपए पार कर दिए थे। उसी रात गांव के ही सतीश गुप्ता के घर में ताला तोड़कर चोर घर में घुस गये थे। जिसके उपरांत दूसरे दिन रविवार की रात पनियरा गांव के बनास डेयरी के दुग्ध संग्रहण केंद्र में ताला काटकर चोर कमरे में घुस गए। चोरों ने अंदर रखे सामानों को तितर-बितर कर दिया और चोरी का प्रयास किया।शाहंशाहपुर में चंद्र कुमार सिंह के घर पर चोरों ने रात में धावा बोला। यह घर विधायक के घर से थोड़ी ही दूर पर है। चोर बंद कमरे के बाहर के दरवाजे की कुंडी काटकर घर में घुसे। घर में कोई नहीं था, वहां रखे गए 10 ग्राम की सोने की एक चेन,सोने की नाक का कील,कान का एक जोड़ी सोने का झाला,35000 नकद,दो कुंतल सरसो चुरा ले गये। चोर शाहंशाहपुर में ही शमशेर बहादुर सिंह के घर का ताला तोड़ दिए। आसपास के लोगों के जग जाने पर चोर भाग गये।इस संबंध में चौकी प्रभारी जक्खिनी विवेक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस की गस्त बढ़ा दी गयी है जल्द ही चोरों को पकड़ा जायेगा।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad