रिपोर्ट-एस०बहादुर
चंदौली। सदर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय भिखारीपुर में शिक्षक विद्यार्थी सम्बंध अभियान के तहत गुरुवार को टीएलएम मेला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ ग्रामप्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश मौर्य ने फीता काटकर किया। इसमें विद्यालय के बच्चों ने भाषा व गणित पर आधारित टीएलएम का प्रदर्शन किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप विद्यालय के शिक्षकों व अभिभावकों के बीच तालमेल से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास सम्भव है। कहा कि यदि अभिभावक बच्चों पर उचित ध्यान देते रहे तो निश्चित रूप से बच्चे आगे बढ़ेंगे। वही प्रधानाध्यापक अनिल कुमार सिंह ने कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालय में कराना चाहिए। जहां प्रशिक्षित व कुशल शिक्षकों के माध्यम शिक्षा दी जाती है। कहा कि सरकार की ओर से बच्चों के ड्रेस, जूता, मोजा, बैग, स्टेशनरी आदि के लिए अभिभावकों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से पैसा भेजा जाता है। साथ ही बच्चों को निःशुल्क पुस्तकों का वितरण भी किया जाता है। कहा कि अभिभावकों के सहयोग से ही बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सकता है। टीएलएम प्रदर्शनी में बच्चों ने गिनती, पहाड़ा, अक्षर, शब्द, वाक्यांश आदि पर आधारित टीएलएम बनाया था। इस मौके पर कुमारी शाहरीन, नीलिमा सिंह, रिंकू कुमारी, गीता देवी, गोरखनाथ मिश्रा, पंचम राम आदि मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment