कृभको प्रभारी पर फर्जीवाड़े का आरोप,कार्रवाई की मांग - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 28, 2022

कृभको प्रभारी पर फर्जीवाड़े का आरोप,कार्रवाई की मांग

चंदौली भ्रष्टाचार की जड़े इतनी गहराई में पहुंच चुकी है कि सरकार के द्वारा इसके खिलाफ अभियान चलाने के बावजूद भी यह रुकने का नाम नहीं ले रही है।कहीं-कहीं स्थिति यह है कि अगर आपके पास जानकारी का अभाव हो तो ठगने वाले चुकेंगे नहीं।ऐसा ही एक मामला चकिया में सामने आया है जहां बुढ़वल गांव के शमशेर बहादुर ने मोहम्मदाबाद स्थित कृभको के प्रभारी पर फर्जी तरीके से आधार कार्ड पर अधिक खाद निकालने तथा उसे बाजार में बेच देने और जबरदस्ती जिंक का पैकेट देने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से पूरे प्रकरण की जांच करवाने और कृभको प्रभारी पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में पीड़ित ने आरोप लगाया कि 18 अगस्त को शाम 4:00 बजे खाद निकासी के लिए वह लाइन में लगा था, जब उसकी बारी आई तो उसने दो बोरी डाई के लिए प्रभारी से कहा, कृभको प्रभारी ने दो बोरी डाई तो दिया लेकिन दो किलो जिंक भी जबरदस्ती थमा दिया। इसी दौरान  कृभको प्रभारी ने पीड़ित का आधार नंबर मशीन में डाला और प्रार्थी का अंगूठा भी लगवा लिया। उस समय मशीन से रसीद भी निकली लेकिन प्रार्थी को नहीं दी गई।थोड़ी देर में प्रार्थी के मोबाइल पर मैसेज गया तो उसमें दो बोरी यूरिया और पांच बोरी डाई निकालने का मैसेज था। जिसको देखकर प्रार्थी का सर चकरा गया। उसने आरोप लगाया कि हमें केवल दो बोरी डाई ही चाहिए थी लेकिन पांच बोरी डाई व दो बोरी यूरिया हमारे आधार नंबर पर फर्जी तरीके से निकालकर कृभको अधिकारी ने बाजार में बेच दिया है। जिसके संबंध में पीड़ित ने समाधान दिवस पर भी प्रार्थना पत्र दिया था। अब उसने जिलाधिकारी से इस प्रकरण की जांच कराकर कृभको प्रभारी मोहम्मदाबाद के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए उन्हें चकिया से हटाने की मांग की है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad