पूर्व समाजवादी नेता डा.विजय बहादुर सिंह को शोक सभा में दी गयी श्रद्धांजलि - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 27, 2022

पूर्व समाजवादी नेता डा.विजय बहादुर सिंह को शोक सभा में दी गयी श्रद्धांजलि

 रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया-पूर्व समाजवादी नेता तथा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्र संघ अध्यक्ष के साथ विभिन्न पदों पर आसीन रहने वाले डॉ विजय बहादुर सिंह को उनके पैतृक निवास घमहापुर गंगापुर में एक शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजली दी गई। शोक सभा में वक्ताओं ने उन्हें बेहद ईमानदार व स्वच्छ छवि वाला नेता बताया। शोक संवेदना व्यक्त करते हुए वक्ताओं ने कहा कि डॉ विजय बहादुर सिंह ने कभी दलबदल किया न हीं ईमानदारी तथा शुचिता का त्याग किया।जबकि उनके सामने ऐसे विभिन्न अवसर थे कि वे राजनीतिक पद और प्रतिष्ठा प्राप्त कर सकते थे।लेकिन उन्होंने ईमानदारी के आगे सब  पर ठोकर मार दिया और सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया।वक्ताओं ने कहा कि डॉ विजय बहादुर सिंह के जाने से समाजवादी सोच और विचारधारा के एक युग का अंत हो गया है। शोक सभा में डॉ विजय बहादुर सिंह के निधन पर रोहनिया के विधायक डॉ सुनील कुमार पटेल, पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह,नगर पंचायत के अध्यक्ष दिलीप सेठ,पूर्व अध्यक्ष छोटेलाल मोदनवाल,आराजी लाइन ब्लाक प्रमुख नगीना पटेल, डॉक्टर बजरंगी यादव, जिला पंचायत सदस्य द्वय सुनील सिंह,दिनेश यादव ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad