जौनपुर जिले में प्रेमिका के बुलाने पर पहुंचे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पीट दिया और पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के बाद इस बात की काफी चर्चा होती रही। बताया जा रहा है कि युवक पकड़े जाने के बाद बताया कि मार्च के महीने में एक अनजान नंबर से फोन आया, उसी समय से दोनों एक दूसरे से बात करने लगे बाद में दोस्ती प्यार में बदल गई और प्रेमिका के बुलाने पर वह बलिया से जौनपुर आ गया। आधी रात को बताए गए स्थान पर जब वह पहुंचा तो प्रेमिका ने अपना मोबाइल बंद कर लिया। लोकेशन मिलना बंद होने के बाद वह इधर-उधर भटकने लगा तभी वह ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। जब इस बात की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो ग्रामीणों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि युवक के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी गई है, मामले की जांच की जा रही है यदि कोई तहरीर आती है तो आवश्यकता अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

No comments:
Post a Comment