सतर्कता सुरक्षा के साथ जागरूकता आवश्यक अंग - एसडीएम अविनाश कुमार - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 29, 2022

सतर्कता सुरक्षा के साथ जागरूकता आवश्यक अंग - एसडीएम अविनाश कुमार

 

रिपोर्ट-एस०बहादुर

चन्दौली डीडीयू नगर। स्थानीय अलीनगर स्थित इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड मार्केटिंग डिविजन के प्रांगण में गुरूवार को स्थानीय संकट स्थिति निराकरण समूह की बैठक  उपजिलाधिकारी पं डीडीयू नगर अविनाश कुमार की अध्यक्षता व एडी एफ अर्चना जी के संयोजन में संपन्न हुई । उक्त बैठक मे आईओसी, एचपीसीएल,बीपीसीएल, नागरिक सुरक्षा व फायर ब्रिगेड  सहित विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि , ग्राम प्रधान आदि सम्मिलित हुए। गठन पश्चात प्रथम बैठक में एडीएफ द्वारा गठन के मुख्य कर्तव्यों व जनता के बीच आपसी सामंजस्य को बेहतर बनाने पर प्रकाश डाला गया । उन्होने सतर्कता और सुरक्षा पर बल देते हुए विभिन्न जानकारियों को साझा किया। वहीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे एसडीएम द्वारा टीम के मुख्य कर्तव्यों का पाठ पड़ाते हुए आपात स्थिति में पालन की जाने वाली प्रक्रियाएं और जिला प्रशासन की भूमिका के बारे बताया। उन्होने कहा कि हमें समय समय पर अपने सुरक्षा कवचों की जांच के साथ हमेशा सतर्कता से सुरक्षा की जानी चाहिए इसके साथ ही जागरूकता अति आवश्यक अंग है जिससे आम जन मानस भी सुरक्षा के दृष्टिकोंण अपना सकें।बैठक की शुरुआत आईओसीएल मुगलसराय टर्मिनल के उपमहाप्रबंधक समित मंडल ने सबके स्वागत के साथ किया। आईओसीएल के सेफ्टी ऑफिसर  वैभव तिवारी ने तीनों ऑयल कंपनियों की आधुनिक तकनीक और ऑटोमेशन से लैस अग्निशमन सुविधाओं के बारे में बताया। बैठक में बीपीसीएल के इंचार्ज अजय जांगरे, सेफ्टी ऑफिसर अभिषेक यादव, आईओसी बीकेपीएल के इंचार्ज सुमन कुमार,सेफ्टी ऑफिसर शिवम दीक्षित,एचपीसीएल के इंचार्ज सुब्रज्योति रॉय, सेफ्टी ऑफिसर सुमित डे, एम पी बिस्कुट प्रा.लि. प्रतिनिधि,पत्रकार व नागरिक सुरक्षा कोर स्टाफ आफीसर फायर कमलेश तिवारी, अपोलो टायर्स एनजीओ प्रतिनिधी सविता ,अग्निशमन स्टेशन मुगलसराय से श्री मुन्नी सिंह व नरेंद्र सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad