चन्दौली चकिया रोजा संस्थान के तत्वावधान में चाइल्ड राइट्स एन्ड यूं नई दिल्ली के सहयोग से रविवार को कार्यालय ने्वाजगंज में CHM -महिला स्वास्थ्य प्रेरक प्रशिक्षण आयोजित हुआ । जिसमें स्वास्थ्य तथा पोषण मुद्दे पर काउंसलर संध्या देवी ने गर्भवती माताओं में हाई रिस्क की पहचान जैसे हाथ पैर में सूजन, आपरेशन से पूर्व का प्रसव, साढ़े चार फिट से कम ऊंचाई , 7 प्वाइंट से कम खून आदि पर संवेदित करते हुए आशा को सूचित कर अस्पताल में इलाज कराने की बात कही गई।आशा बहू संजू देवी द्वारा जननी सुरक्षा योजना, प्रधान मंत्री मात्रृ वंदना योजना, कन्या सुमंगला योजना , नसबंदी व मिलने वाले लाभ आदि बिन्दुओं पर भीषमपुर, महादेव पुर, मुजफ्फरपुर, कुंडा हेमैया, नेवाजगंज, पथरौरिया, अलीपुर, मुडहुआ तथा सोनवर्षा से आई चयनित महिलाओं को गांव में लोगों को सचेत करने के लिए संवेदित किया ।पूजा मौर्या द्वारा मासिक धर्म तथा मासिक स्वच्छता पर किशोरियों में जागरूकता के लिए स्वास्थ्य प्रेरकों को प्रेरित किया ।खैरुननिशा ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम में गायत्री देवी, माला, दुर्गा, मीरा, रमवंती, सुचिता, फूला, पन्ना देवी, मुन्नी देवी, चन्द्रावती, लालती, बनुही, अनीता, राधिका, दीपमाला, छाया, सरिता, पूजा आदि कुल 26 लोगों ने भागीदारी किया ।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment