महिला स्वास्थ्य प्रेरकों का हुआ प्रशिक्षण - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 25, 2022

महिला स्वास्थ्य प्रेरकों का हुआ प्रशिक्षण

चन्दौली चकिया रोजा संस्थान के तत्वावधान में चाइल्ड राइट्स एन्ड यूं नई दिल्ली के सहयोग से रविवार को कार्यालय ने्वाजगंज में CHM -महिला स्वास्थ्य प्रेरक प्रशिक्षण आयोजित हुआ । जिसमें स्वास्थ्य तथा पोषण मुद्दे पर काउंसलर संध्या देवी ने गर्भवती माताओं में हाई रिस्क की पहचान जैसे हाथ पैर में सूजन, आपरेशन से पूर्व का प्रसव, साढ़े  चार फिट से कम ऊंचाई , 7 प्वाइंट से कम खून आदि पर संवेदित करते हुए आशा को सूचित कर अस्पताल में इलाज कराने की बात कही गई।आशा बहू संजू देवी द्वारा जननी सुरक्षा योजना, प्रधान मंत्री मात्रृ वंदना योजना, कन्या सुमंगला योजना , नसबंदी व मिलने वाले लाभ आदि बिन्दुओं पर भीषमपुर, महादेव पुर, मुजफ्फरपुर, कुंडा हेमैया, नेवाजगंज, पथरौरिया, अलीपुर, मुडहुआ तथा सोनवर्षा से आई चयनित महिलाओं को गांव में लोगों को सचेत करने के लिए संवेदित किया ।पूजा मौर्या द्वारा मासिक धर्म तथा मासिक स्वच्छता पर किशोरियों में जागरूकता के लिए स्वास्थ्य प्रेरकों को प्रेरित किया ।खैरुननिशा ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम में गायत्री देवी, माला, दुर्गा, मीरा, रमवंती, सुचिता, फूला, पन्ना देवी, मुन्नी देवी, चन्द्रावती, लालती, बनुही, अनीता, राधिका, दीपमाला, छाया, सरिता, पूजा आदि कुल 26 लोगों ने भागीदारी किया ।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad