सपा कार्यालय पर चला बुलडोजर,बहुउद्देश्यीय मॉल की तैयारी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 30, 2022

सपा कार्यालय पर चला बुलडोजर,बहुउद्देश्यीय मॉल की तैयारी

मैनपुरी में सपा के नगर कार्यालय को खाली कराने के बाद जिला पंचायत ने कार्यालय की बिल्डिंग पर बुलडोजर चलवा दिया।बताया जा रहा है कि बीते 9 सितंबर को जिला पंचायत ने सपा जिलाध्यक्ष को नगर कार्यालय खाली कराने के लिए नोटिस दिया था. जिसके बाद 3 दिन का समय देकर कार्यालय खाली कराने के लिए कहा गया था। कार्यालय नहीं खाली हुआ तो भारी पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासनिक अधिकारियों ने 12 सितंबर को नगर कार्यालय खाली करवा दिया। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी ओपी सिंह ने बताया कि नगर कार्यालय खाली होने के बाद मालवा नीलामी की कार्रवाई कराई गई। इसी के तहत गुरुवार को नगर कार्यालय परिसर में खड़े जीर्ण शीर्ण भवनों को गिराया गया।इस स्थल पर जिला पंचायत शहरवासियों के लिए बड़ा बहुउद्देश्यीय मॉल तैयार कराएगी। इस संबंध में सपा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव का कहना है कि जिला पंचायत ने 99 साल का पट्टा दिया था, अगस्त 2022 तक का पार्टी ने किराया भी जमा किया है। इस मामले को लेकर पार्टी हाईकोर्ट में एक रिट भी दायर की है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad