पांच बकायेदारों से लाखों की वसूली,मचा रहा हड़कम्प - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 27, 2022

पांच बकायेदारों से लाखों की वसूली,मचा रहा हड़कम्प

रिपोर्ट-एस०बहादुर

चन्दौली नियामताबाद जिलाधिकारी ईशा दुहन के निर्देश पर पीडीडीयू नगर तहसील प्रशासन ने मंगलवार को पांच  बकायेदारों से सात लाख 87 हजार 35 रुपए की वसूली की। तहसीलदार विराग पांडेय के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम की ओर से की गई कार्रवाई से बकाएदारों में हड़कम्प मचा रहा।तहसीलदार विराग पांडेय के नेतृत्व में टीम सबसे पहले अलीनगर पहुंची। जहां परिवहन विभाग के बकाएदार हिसामुद्दीन से टीम ने 11 लाख 87 हजार के सापेक्ष 7 लाख की वसूली की। वहीं टीम परिवहन विभाग के दो अन्य बकाएदारों शमीम व नसीम खान के घर पर भी धमकी। लेकिन बकाएदार मौके पर नहीं मिले। तत्पश्चात टीम पटपरा गांव में पहुंची। जहां विद्युत कर के बकाएदार राजेश चौहान से 72 हजार 35 रुपए की वसूली की गई। उसके बाद राजस्व टीम पटनवा पहुंची जहां दिगम्बर झा से दस हजार व सुनील से पांच हजार रुपए की वसूली हुई। राजस्व विभाग के टीम की इस कार्रवाई से बकाएदारों में हड़कंप मचा रहा। इस बाबत तहसीलदार विराग पांडेय ने बताया कि बकाएदारों के खिलाफ वसूली अभियान जारी रहेगा। राजस्व टीम में अखिलेश मिश्रा, अनिल पांडेय, दयाराम, रामदुलार, चनरधन प्रसाद, वीरेंद्र पासवान आदि शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad