ग्रामीण जन सेवा समिति सीर गोवर्धनपुर की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 27, 2022

ग्रामीण जन सेवा समिति सीर गोवर्धनपुर की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन

 

शिविर में 22 लोगों ने किया रक्तदान

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी-बचऊ वीर की स्मृति में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रामीण जन सेवा समिति सीर गोवर्धनपुर की ओर से बीएचयू ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।रक्तदान शिविर में प्रभु कुमार गौड़,अभिषेक सिंह, राजकुमार यादव, अनिरुद्ध विश्वकर्मा ,अभिषेक यादव ,सुधीर यादव, राहुल यादव सहित कुल 22 लोगों ने रक्तदान किया।ग्रामीण जन सेवा समिति के अध्यक्ष गिरिराज यादव ने बताया कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के निर्माण के समय बचऊ वीर और मालवीय जी के मित्र थे, जमीन विवाद में कई बार मालवीय जी के ऊपर जानलेवा हमला हुआ जिसमें बचऊ वीर ने हर बार उनके प्राणों की रक्षा की। विश्व विद्यालय निर्माण के समय जमीन विवाद को लेकर बचऊ वीर की हत्या कर दी गई। मालवीय जी ने बचऊ वीर के हत्यारों को लंदन के कोर्ट में जाकर फांसी की सजा दिलवाई। उनके स्मृति में हम लोग प्रत्येक वर्ष रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करते हैं। हमारा उद्देश्य इनके खोए हुए सम्मान को वापस दिलाना है क्योंकि विश्वविद्यालय निर्माण में एकमात्र शहीद होने वाले इंसान बचऊ वीर थे। विश्वविद्यालय के अंदर उनको उचित सम्मान नहीं दिया गया है। हमारी मांग है कि उनके नाम से विश्वविद्यालय के अंदर कोई  सड़क, बिल्डिंग ,खेल का मैदान बनाकर उनको सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की जाय।इस अवसर पर बीएचयू ब्लड बैंक प्रभारी प्रोफेसर संदीप सिंह व बाल रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर वैभव जायसवाल,आशुतोष सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad