महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, September 30, 2022

महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

 

रिपोर्ट-एस०बहादुर

चंदौली। सदर ब्लाक संसाधन केंद्र की ओर से शुक्रवार को महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के कुल 180 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शीर्ष दस छात्रों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने नगद धनराशि, प्रशस्ति पत्र, मेडल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय बनौली कला के गौतम कुमार, सवैया महलवार के कौशल कुमार व कांटा के मोहम्मद शेरू संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहे। वहीं यूपीएस कांटा के किशन यादव व धनेजा के विवेक कुमार मौर्य दूसरे स्थान पर रहे। यूपीएस कांटा के आशुतोष पराग व बनौली कला की सुमन मौर्या तृतीय स्थान पर रही। वही यूपीएस धुरीकोट की अनुष्का व नरसिंहपुर की दुर्गा गुप्ता चौथे स्थान पर रही। जबकि यूपीएस कांटा की महिमा कुमारी पांचवें स्थान पर रही। वही पचास बच्चों का शैक्षणिक भ्रमण के लिए चयन किया गया। इस दौरान बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामीण परिवेश के बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि बढाने के लिए उक्त आविष्कार अभियान चलाया जा रहा है। इससे बच्चे प्रोत्साहित होकर नई तकनीकों में रुचि लेंगे। वही डायट मेंटर डॉ बैजनाथ पांडेय ने कहा कि प्रतिभावान बच्चों की कमी ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं है। यदि ग्रामीण बच्चों को भी उचित मार्गदर्शन मिलेगा तो वे भी अपनी प्रतिभा के बल पर काफी उन्नति करेंगे। कहा कि इसीलिए शासन की ओर से बच्चों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस मौके पर बीईओ सुरेंद्र बहादुर सिंह, एआरपी सुनील शर्मा, सत्येंद्र शर्मा, रिंकू यादव, उमाशंकर यादव, संदीप दूबे, मनोज शर्मा, अजय सिंह, कमलाकर सिंह, शिवम त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad