लखनऊ लड़कियों को होमगार्ड के तौर पर भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी इंस्पेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नाका पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर यह कार्रवाई की है। नाका इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार के मुताबिक चौक निवासी दो युवतियों के परिजनों ने नौकरी के नाम पर ठगी करने की शिकायत की थी.जिसके आधार पर देवरिया निवासी जमील अहमद को गिरफ्तार किया गया है। वह इंस्पेक्टर की वर्दी पहन कर लोगों को अपने जाल में फंसा था और विभाग में पहुंच की बात कह कर उनको होमगार्ड में भर्ती कराने का दावा किया था। जमील के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है। चौक अकबरी गेट निवासी मोहम्मद फरीद ने आरोप लगाया है कि जमील 5 सितंबर को क्लीनिक पर पत्नी के साथ आया था जहां खुद को इंस्पेक्टर बताते हुए बहनों को होमगार्ड की नौकरी दिलाने का दावा किया। उसकी बात में आकर चारबाग मेट्रो स्टेशन के पास 85 हजार रुपये नगद दिए गए।23 सितंबर को दोनों बहनों को बलरामपुर अस्पताल मेडिकल कराने बुलाया गया, जहां मदेयगंज की दो युवतियां और थी उनसे भी पैसे लिए गए और मेडिकल के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हुई।उसके बाद युवतियों को होमगार्ड की ट्रेनिंग के लिए गोरखपुर चलने की बात कही गई, इसके लिए सबको 29 सितंबर का ट्रेन का टिकट भेजा गया।युवतियों का आरोप है कि परिजनों के साथ ना जाकर अकेले चलने और सही पता ना बताने पर शक हुआ, जिसके बाद थाने में शिकायत की गई।
Post Top Ad
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com

No comments:
Post a Comment