संचारी रोग से बचाव हेतु किया गया सामुदायिक जागरूकता शिविर - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, October 12, 2022

संचारी रोग से बचाव हेतु किया गया सामुदायिक जागरूकता शिविर

चंदौली चन्दौली रोजा संस्थान, स्वास्थ्य विभाग तथा बाल विकास परियोजना के संयुक्त तत्वावधान में चाइल्ड राइट्स एन्ड यूं नई दिल्ली के सहयोग से आज सोनवर्षा ( नेवाजगंज ) में संचारी रोग/मौसमी बिमारियों के बचाव के बाबत रोजा संस्थान की काउंसलर, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने लोगों को जागरूक किया ।संस्थान की कार्यकर्ता पूजा मौर्या ने मलेरिया बुखार से बचाव हेतु मच्छर दानी प्रयोग पर महिलाओं को संवेदित किया ।रविन्द्र कुमार ने डायरिया ( दस्त )  से बचाव हेतु जीवन रक्षक घोल ( ओ आर एस )  के उपयोग पर संवेदित किया तथा आशा द्वारा सरकारी अस्पताल से दवा लेने हेतु प्रेरित किया ।काउंसलर संध्या देवी ने हैंडवाश, गर्म पानी का उपयोग, वासी भोजन न करने की जानकारी दिया । आशा प्रियंका, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सरोज द्वारा गर्भवती तथा बच्चों का वजन कर खानपान, जांच आदि बिंदुओं पर उचित देखभाल के लिए प्रेरित किया ।इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों का पंजीकरण राघवेन्द्र तथा संचालन खैरुननिशा ने किया । उषा , शांति, खुश्बू ,आशा , कुसुम शीला , सुनीता, कमलेश, उजाला,संजू , अजय , विरेन्द्र, रामजी , प्रतिभा , बासमती, गोपाल, राजू , अकलेश, हर्षित, नगीना, निलम ,  मनोरमा,  नेता , घरभरन, उजाला, कंचना, फुलवंती, ज्योति आदि लोग मौजूद रहे ।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad