रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-डॉ राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज भैरव तालाब में बुधवार को डॉ राम मनोहर लोहिया का परिनिर्वाण दिवस पर संगोष्ठी आयोजित की गयी।जिसके मुख्य अतिथि इस महाविद्यालय के संरक्षक लोकबंधु राजनारायण के जेष्ठ पुत्र राधे मोहन सिंह ने कहा कि लोहिया जी महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रखर चिंतक तथा समाजवादी नेता थे, उन्होंने समतामूलक समाज की स्थापना पर बल दिया। महाविद्यालय के प्रबंधक सुशील कुमार सिंह उर्फ़ तोयज कुमार ने कहा कि लोहिया जी ग़रीबों दलितों शोसित वंचितों के मसीहा थे, उन्होंने महिलाओं के आर्थिक स्वालम्बन पर विशेष बल दिया। संगोष्ठी की अध्यक्षता प्राचार्य डॉक्टर आशुतोष कुमार ने की।इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार राय, निदेशक डॉक्टर अविनाश राय डॉक्टर मनोज राय ,डॉक्टर सुनील कुमार दूबे, डॉक्टर अभिषेक मिश्रा ,डॉक्टर सुप्रिया राय, डॉक्टर शशिकला पाठक, डॉक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा सहित सभी कर्मचारी ऐव अध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर कृपाशंकर पाठक ने किया।

No comments:
Post a Comment