चक्रवात सितरंग के कारण बंगाल में शुरू हुई बारिश - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, October 25, 2022

चक्रवात सितरंग के कारण बंगाल में शुरू हुई बारिश

फोटो साभार

नई दिल्ली बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवाती तूफान 'सितरंग' मंगलवार सुबह बांग्लादेश के तट से टकरा गया।एक रिपोर्ट के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवर्ती तूफान का असर पश्चिम बंगाल में भी दिखने लगा है। कोलकाता समेत कई जिलों में बारिश शुरू हो गई है। सितरंग तूफान के कारण तटीय इलाकों खासकर सुंदरबन में भारी तबाही हुई है। बांग्लादेश में चक्रवात के कारण 7 लोगों की मौत भी बताई जा रही है। इधर बंगाल और मेघालय में भी  सितरंग तूफान के चलते अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक सितरंग तूफान मेघालय और पश्चिम बंगाल की ओर तेजी से बढ़ रहा है। अगले 12 घंटे में यह और अधिक ताकत के साथ भीषण चक्रवात का रूप ले सकता है।मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात वर्तमान में सागर दीप से 380 किमी दूर है वही बांग्लादेश से 580 किमी दूरी पर है। मंगलवार सुबह पूर्व मेदिनीपुर में 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। कोलकाता में स्थानीय प्रशासन ने मंगलवार तक मछुआरों को समुंद्र में जाने पर रोक लगा दी है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad