ग्रुप की तरफ से आदिवासी महिलाओं को साड़ी वितरण - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, October 2, 2022

ग्रुप की तरफ से आदिवासी महिलाओं को साड़ी वितरण

 

रिपोर्ट-आचार्य सूरजपाल यादव

महाराष्ट्र भिवंडी तहसील के परीवली गाँव अंतर्गत माणीचा पाडा बालवाडी स्थित "मानवसेवा हीच ईश्वर सेवा" ग्रुप की तरफ से नवरात्रि (दुर्गाष्टमी) के अवसर पर आदिवासी महिलाओं को साड़ी वितरण व विद्यार्थियों को अल्पहार वितरण किया गया । बतादें कि मानवसेवा हीच ईश्वर सेवा ग्रुप कोविड-१९ के दौरान से अनवरत गरीब,जरूरतमंद, आदिवासी महिलाओं आदि लोगों की सहायता के लिए साड़ी, कंबल, खाना, स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को साइकिल आदि का वितरण दानदाताओं के सहयोग से महाराष्ट्र के अनेकों जिलों में जा जाकर करते आ रहे हैं । इसी तरह उक्त कार्यक्रम महाराष्ट्र राज्य मराठी पत्रकार संघ के कोकण विभाग                              

महासचिव किशोर बलीराम पाटिल की अध्यक्षता में मानवसेवा हीच ईश्वर सेवा ग्रुप के अध्यक्ष व महात्मा गांधी ग्लोबल पीस फाउंडेशन के ब्रांड अंबेस्डर मनीलाल सिंपी के नेतृत्व में ग्रुप के सदस्य व भिवंडी कृषि उत्पन्न बाजार समिति सचिव  यशवंत म्हात्रे के सहयोग से संपन्न किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नामदेव परिवार मुंबई (कल्याण) के सचिव नटवर वर्मा , विशेष कार्यकारी अधिकारी रोहिदास भालेराव , पालीवली ग्राम पंचायत सदस्य वसंत मोरे , पत्रकार श्रीनिवास सिरीमल्ले, समाजसेवक प्रणय पाटिल, भावेश पाटिल आदि समेत असंख्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती रंजीता मोरे, श्रीमती स्वप्नाली मोरे का विशेष योगदान रहा है । कार्यक्रम का सूत्र संचालन व आभार महाराष्ट्र राज्य मराठी संघ के भिवंडी ग्रुप अध्यक्ष आचार्य सूरजपाल यादव ने किया ।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad