रिपोर्ट-एस०बहादुर
चन्दौली पीडीडीयू नगर। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर रविवार को उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की जिला इकाई के सदस्यों ने नगर में पदयात्रा निकाली। पदयात्रा में महिला शिक्षक संघ के समर्थन में सभी कार्मिक और शिक्षक संघ और संगठनों ने भी समर्थन दिया और सभी की सहभागिता भी रही।पदयात्रा खंड शिक्षा अधिकारी नगर कार्यालय से प्रारंभ होकर भ्रमण करते हुए महात्मा गांघी काम्प्लेक्स पर गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संपन्न हुई। अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने एक दूसरे को आश्वस्त किया की इस मुहिम में एक दूसरे के साथ देने के लिए सभी संकल्पित हैं और जब तक ये मांग पूरी नहीं हो जाती, गांधी जी के मार्ग पर ये प्रयास पदयात्रा अनवरत जारी रहेगी। महिला संघ की मीडिया प्रभारी शुचिता पाण्डेय ने बताया कि एक आवाज में एक मांग को सरकार तक पहुंचाने के लिए हम सब ने मिलकर इस पदयात्रा को निकाला है। शिक्षक व कर्मचारी सरकार से अनुरोध कर रहे हैं कि उन्हें पुरानी पेंशन ही दी जाए। जुलूस में जिलाध्यक्ष डा. सुनीता तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रीति अग्निहोत्री, महामंत्री हेमलता वर्मा, ईरा सिंह, प्रतिभा, अलका, वंदना वर्मा, मनोज पाण्डेय, अजय सिंह, प्रवीण कुशवाहा, सरिता शर्मा, गीता सिंह, रितु सिंह आदि शामिल रहे।

No comments:
Post a Comment