लखनऊ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सचिन रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव/प्रभारी उत्तर प्रदेश श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी की संस्तुति पर तथा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्षों के कार्यक्षेत्र का वितरण कर दिया गया है।प्रवक्ता ने आगे बताया कि प्रांतीय अध्यक्ष विधायक विरेन्द्र चौधरी जी को जनपद सिद्धार्थनगर, महराजगंज, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, बलिया, संतकबीरनगर, फैजाबाद, तथा अम्बेड़करनगर का कार्यभार सौंपा गया तथा प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व विधायक अजय राय जी को जनपद वाराणसी, गाजीपुर, चन्दौली, जौनपुर, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र, कौशाम्बी, इलाहाबाद, प्रतापगढ़, अमेठी, सुल्तानपुर का कार्यभार सौंपा गया। प्रांतीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी जी को जनपद सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, बुलन्दशहर, गाजियाबाद, मेरठ, गौतमबुद्धनगर, बिजनौर, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल तथा प्रांतीय अध्यक्ष योगेश दीक्षित जी को जनपद मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, कासगंज, अलीगढ़, हाथरस, बदायूं, बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, तथा जनपद फर्रूखाबाद का कार्यभार सौपा गया। वहीं प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री नकुल दुबे जी को जनपद लखनऊ, उन्नाव, बहराइच, बाराबंकी, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोण्डा, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, रायबरेली तथा प्रांतीय अध्यक्ष अनिल यादव जी को जनपद कानपुर, कानपुर देहात, कन्नौज, औरैया, जालौन, महोबा, झांसी, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, हमीरपुर, इटावा की जिम्मेदारी प्रदान की गयाी।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com

No comments:
Post a Comment