चन्दन पहलवान को मिला बनारस केसरी की उपाधि - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 6, 2022

चन्दन पहलवान को मिला बनारस केसरी की उपाधि

ढोल नगाड़े के साथ क्षेत्रीय लोगों ने मनाया जश्न, किया भव्य स्वागत

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया-जिला कुश्ती संघ वाराणसी के जिलाध्यक्ष रामसेवक यादव द्वारा आराजी लाइन ब्लॉक क्षेत्र के भिखारीपुर निवासी चाय बेचने वाले दुकानदार दया यादव के पुत्र चंदन यादव को बनारस केसरी 2022 की उपाधि प्रदान की गयी। पहलवान चंदन यादव को बनारस केसरी की उपाधि मिलने पर  क्षेत्रीय लोगों ने ढोल नगाड़े के साथ झूमते नाचते गाते हुए तिरंगा झंडा के साथ भारत माता की जय,वंदे मातरम का नारा लगाते हुए मुंगवार अखाड़े पर पहुंचे, वहां पर अपने उस्ताद जियाराम यादव भगत जी तथा छब्बू उस्ताद का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। उनके उस्तादों ने कहा कि चंदन पहलवान ने शिवरामपुर डुहिया वाराणसी के आदर्श व्यायामशाला में आयोजित कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में बढ़िया प्रदर्शन कर जीत हासिल करने के बाद बनारस केसरी 2022 की उपाधि हासिल की है। जिसने हम सभी पहलवानों को गर्वान्वित करते हुए हमारे मूंगवार अखाड़ा तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया किया।जिसके दौरान मुंगवार ग्राम प्रधान श्री प्रकाश यादव, भिखारीपुर ग्राम प्रधान रामशरन यादव ,बुड़ापुर ग्राम प्रधान संजय यादव, दीपापुर ग्राम प्रधान संतोष यादव, महगांव ग्राम प्रधान अमरनाथ,यादव ढाबा भिखारीपुर राहुल यादव, हरिचरन पटेल, अजय यादव, मनोज पटेल, लालजी यादव, शिव मंदिर यादव ने बनारस केसरी चंदन पहलवान व माला पहनाकर कर भव्य स्वागत किया।इस दौरान मनोज पहलवान, पवन पहलवान ,राजीव पहलवान, प्यारे पहलवान, रामसुंदर पहलवान,राम कैलाश पहलवान, सुशील पहलवान, सत्यनारायण पहलवान, लोरीक पहलवान सहित अखाड़ा के समस्त पहलवान उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad