रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया- गोविंदपुर रोहनिया स्थित स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती इंटर कॉलेज में गुरुवार को प्राचार्य देवेंद्र प्रताप सिंह गोपाल की देखरेख में जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या की अध्यक्षता में अभिनंदन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अभिनंदन समारोह के दौरान आयोजक पूर्व विधायक रोहनिया सुरेंद्र नारायण सिंह ने मुख्य अतिथि मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल को माल्यार्पण कर अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समारोह में आए हुए विशिष्ट अतिथि पूनम मौर्या जिला पंचायत अध्यक्ष, हंसराज विश्वकर्मा भाजपा जिलाध्यक्ष,डॉक्टर हरेंद्र राय प्रधानाचार्य,अधिवक्ता राधे मोहन त्रिपाठी सहित उपस्थित भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल को माल्यार्पण कर स्वागत किया। जिसके दौरान मंचासीन विशिष्ट अतिथियों तथा पूर्व विधायक रोहनिया सुरेंद्र नारायण सिंह ने कमिश्नर दीपक अग्रवाल के कार्य शैलियों व उनके जीवन चरित्र के बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन किया। अंत में कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने संबोधित करते हुए उपस्थित सभी भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आभार किया।कार्यक्रम का संचालन डॉ सरोज कुमार पांडेय ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवेंद्र प्रताप सिंह गोपाल, अजय दुबे, संदीप सिंह, दीपक सिंह,कपिल सिंह, महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष विनीता सिंह, पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष विजय राज यादव ,श्याम भूषण सिंह,डॉ. विनोद राय, केशव यादव, प्रभात सिंह, उदय नारायण सिंह उदल, वीरेंद्र पटेल, योगेंद्र नाथ तिवारी, बीरू सिंह किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष, हेमंत सिंह, आशीष राय, गोल्डन सिंह, अमित सिंह, घनश्याम पटेल, विकास दुबे, श्री प्रकाश सिंह प्रधानाचार्य,कमलेश पाल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment