स्कूलों में बच्चों को शिक्षण कार्य किए जाने में टीएलएम की भूमिका बहुत ही अहम होती है-सुभाष सिंह यादव - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, October 19, 2022

स्कूलों में बच्चों को शिक्षण कार्य किए जाने में टीएलएम की भूमिका बहुत ही अहम होती है-सुभाष सिंह यादव

रिपोर्ट-एस०बहादुर

चंदौली। सदर ब्लॉक संसाधन केंद्र सभागर में चल रहे ब्लॉक  स्तरीय टीएलएम निर्माण कार्यशाला के दूसरे दिन का शुभारंभ एसआरजी सुभाष सिंह यादव ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसमें उन्होंने प्रतिभागियों से पूर्ण मनोयोग के साथ कार्यशाला के उद्देश्यों को प्राप्त करने में सहयोग करने का आवाहन किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षण अधिगम की प्रक्रिया में टीएलएम पूर्व प्राथमिक स्तर के बच्चों में भाषायी एवं गणितीय दक्षता विकसित करने में सहायक हो सकता है। कहा कि स्कूलों में बच्चों को शिक्षण कार्य किए जाने में टीएलएम की भूमिका बहुत ही अहम होती है। इससे सृजनात्मकता को भी बढ़ावा मिलता है। कहा कि शिक्षकों को शोधपरक कार्य करके उनका प्रयोग विद्यालयों में करना चाहिए। ताकि शिक्षा की गुणवत्ता उत्तरोत्तर बढ़ती रहे। टीएलएम कार्यशाला में  प्रतिभागियों ने लोगोग्राफिक कार्ड, स्टोरी कार्ड का निर्माण, संख्या कार्ड, दूर और पास के चित्र कार्ड, अंदर और बाहर के चित्र कार्ड, डाटा हैंडलिंग आदि का निर्माण करने के अलावा स्वाद की पहचान, नरम और सख्त की अवधारणा आदि गतिविधियों का प्रदर्शन किया। इस मौके पर सन्दर्भदाता प्रमोद कुमार यादव, भानु प्रताप, अजय शर्मा, धर्मेंद्र यादव, मोहम्मद अकरम, एआरपी रिंकू यादव, सुनील शर्मा, सत्येंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad