विधायक की अगुवाई में चलाया गया स्वच्छता अभियान - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, October 21, 2022

विधायक की अगुवाई में चलाया गया स्वच्छता अभियान

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी-सौरभ श्रीवास्तव कैंट विधायक के  अगुआई में  एवं अनिल कुमार बृक्ष  कमांडेंट 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल पहाड़िया वाराणसी के नेतृत्व  मे गुरुवार को अस्सी घाट से लेकर नगवा,जगन्नाथ मनिंदर के कैम्पस व आसपास बृहद रूप से स्वच्छता अभियान चलाया ।इस कार्यक्रम सफल बनाने में नगर निगम, सृजन सामाजिक विकास न्यास एवं 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के लोगों ने अस्सी घाट से लेकर नगवा,जगन्नाथ मनिंदर के  कैम्पस व आसपास के  गली, मोहल्ले में  जाकर विधिवत साफ सफाई किया  एवं जहां पानी लगा था वहां चूना का छिड़काव भी किया गया साथ ही साथ डेंगू मच्छर से बचने के लिए ब्लीचिंग पाउडर व एंटी लार्वा का भी छिड़काव किया ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सौरभ श्रीवास्तव कैंट विधायक थे मुख्य अतिथि ने सभी को अपने घर के आसपास  गली,मोहल्ले,चौराहों, सार्वजनिक स्थलों की  साफ सफाई करने के लिए जागरूक  किए।विशिष्ट अतिथि अनिल कुमार बृक्ष कमांडेंट 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल  थे ।संचालन एवं संयोजन पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के हरीतिमा के अग्रदूत अनिल कुमार सिंह  ने वहां पर उपस्थित सभी लोगों को स्वक्षता,जल संरक्षण, वृक्षारोपण करने के लिए जागरूक किए एवं साथ ही साथ वहां पर उपस्थित सभी गणमान्य लोगों को शपथ भी दिलाये ।इस कार्यक्रम में 95 बटालियन  के उमाकांत ओझा उप कमांडेंट  तथा प्रवीण सिंह साथ  में तमाम जवानों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।इस दौरान मुख्य रूप से जग्गनाथ ओझा, विपिन ओझा, मिठाई लाल यादव,डॉ दिनेश चंद्र अरोड़ा,धर्मेंद्र यादव, शिवम गुप्ता, अनूप यादव ,मनीष शर्मा, रोहित साहनी, शिवम पांडेय,कृष्णा पांडेय,नौमित त्रिपाठी, अनिल पाठक, कृष्णा पांडेय ,पवन पांडेय  एवं नगर निगम की अपर्णा वाजपाई ,सरिता यादव की पूरी टीम ने  बढ़ चढ़कर भाग लिया ।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad