शोभा यात्रा का उद्घाटन करेंगे आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ, विभिन्न प्रकार की मनमोहक झांकियों की होगी प्रस्तुति
रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी-श्रीकृष्ण-बलराम गोवर्धन पूजनोत्सव शोभायात्रा का दिन मे 12 बजे हथुआ मार्केट चेतगंज मे दिनेश लाल यादव निरहुआ सासंद आजमगढ़ के हाथों उदधाटन किया जाएगा ।शोभायात्रा मे भगवान श्रीकृष्ण - बलराम के अलावा पाच पांडव व श्रीकृष्ण से जुडी हुई अनेक झाकियां विभिन्न प्रदेशों से आमंत्रित है। मुख्य आकर्षण छत्तीसगढ़ यादव समाज द्वारा इस अवसर पर अहिरऊ- रऊतारी नृत्य है जोकि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा देश की राजधानी नई दिल्ली मे गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदर्शन कराया जाता है । इसके अलावा काशी की पुरातन युद्ध कला लाठी मनरी का प्रदर्शन होगा ।शोभायात्रा हथुआ मार्केट लहुराबीर कबीरचौरा मच्छोदरी प्रहलाद राजघाट होते हुए "गोवर्धन धाम" पहुचकर सभा मे परिवर्तित हो जाएगी ।सभा मे मुख्य अतिथि हंसराज अहिर पूर्व गृह राज्यमंत्री भारत सरकार तथा अतिविशिष्ट अतिथि गिरीशचंद्र यादव राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उ० प्र० सरकार एंव डी० पी० यादव पूर्व सासंद पूर्व कैबिनेट मंत्री उ० प्र० सरकार एवं विशिष्ट अतिथि प्रणव कुमार यादव विधायक बिहार विधानसभा होगें।सभा मे यादव समाज के विभिन्न क्षेत्रों की उत्कृष्ट प्रतिभाओं को यदुवंश का सर्वोच्च सम्मान "गोवर्धन श्री" सम्मानित मुख्य अतिथि जी व विशिष्ट अतिथि जनों के हाथों से सम्मानित किया जाएगा ।अंत मे गोवर्धन पूजनोत्सव मे सहयोग करनेवाले सभी सहयोगी संस्थाओं व सहयोगियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर कार्यक्रम का समापन होगा ।जिसकी जानकारी गोवर्धन पूजा समिति के अध्यक्ष अशोक यादव तथा महामंत्री पारस यादव पापु ने दी।
No comments:
Post a Comment