रिपोर्ट-आचार्य सूरजपाल यादव
महाराष्ट्र भिवंडी जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा जिला सचिव बालमुकुंद शुक्ला के जनसंपर्क कार्यालय गणेश सोसाइटी सुभाषनगर स्थित कोरोना वैक्सीन (बूस्टर) शिविर के साथ केक काटकर मनाया गया । बतादें कि भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी के जन्मदिन पर भिवंडी शहर में ब्लड डोनेशन , चिकित्सा शिविर आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । इसी तरह भिवंडी भाजपा जिला सचिव बालमुकुंद शुक्ला के कार्यालय पर संतोष शेट्टी का जन्मदिन शाल पुष्पगुच्छ देकर के मनाया गया । संतोष शेट्टी ने बालमुकुंद शुक्ला द्वारा वैक्सीनेशन कैंप की सराहना करते हुये बालमुकुंद शुक्ला का शाल पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया । इस अवसर पर बालमुकुंद शुक्ला के साथ आनंद शुक्ला (गुरुजी) , अनिल राय , विपिन पांडे, मंगेश यादव, वेदप्रकाश सिंह, उदयराज सिंह, रामनारायण सोनी, विजय पांडे, दीपक झा, शिवमुकुंद शुक्ला, सागर शेट्टी, जवाहरलाल मिश्रा, कृष्णा मिश्रा, अभिषेक शुक्ला, आदर्श शुक्ला, कृष्णा हलवाई , अजीत ठाकुर, सुशील सोनी , आशीष शुक्ला, देवांश शुक्ला, वैष्णवी शुक्ला समेत असंख्य महिला पुरुष उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment