भारतीय सुहेलदेव पार्टी की सावधान रैली को सफल बनाने के लिए मोटरसाइकिल यात्रा - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, October 10, 2022

भारतीय सुहेलदेव पार्टी की सावधान रैली को सफल बनाने के लिए मोटरसाइकिल यात्रा

 

रिपोर्ट-फरीदुद्दीन

चन्दौली कमालपुर कस्बा स्थित शिवांश हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ0 रमाशंकर गुप्ता ने सोमवार  मोटरसाइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस दौरान राष्ट्रीय सचिव डा0 रमाशंकर गुप्ता ने कहा भारतीय सुहेलदेव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर जी की जनसभा 16 अक्टूबर को तुलसी आश्रम में होने वाली है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गाँवो में ग्रामीणों को रैली के माध्यम से जागरूक करने व सभा स्थल पर पहुंचने का आह्वान किया जाएगा। रैली  में प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव सिंह ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि  राष्ट्रीय अध्य्क्ष ओमप्रकाश राजभर जी की रैली में तीस हजार कार्यकर्ता भाग लेंगे । मोटरसाइकिल यात्रा से गाँवों में घूम घूम कर पार्टी के नीतियों को बताया गया और सभा स्थल पर पहुचने का आह्वान किया और कहा कि  राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर जी के बातों को सुने के लिए लोगों से अपील भी किया गया। साइकिल रैली इनायतपुर पसाई पिपरी जोगवा दुबौलिया जमुड़ा महारानी हरिचरना खोर ओनवल कादिराबाद गौसपुर नौरंगाबाद होते हुए पुनः शाम शिवांश हॉस्पिटल पर सभा के बाद समाप्त हुई । जिला अध्यक्ष राम जी राजभर ने कहा की यह रैली सावधान रैली है । लोगों को  दिग्भ्रमित करने वाली सरकार एवम अन्य पार्टियों से सावधान होकर अपने हक और हुकुत की लड़ाई लड़नी होगी । साईकिल रैली में  प्रदेश सचिव महेंद्र राजभर ,जमुनी देवी, हवलदार राजभर, चन्द्रमा राजभर ,सहित दर्जनों कार्य कर्ताओ ने भाग लिया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad