सड़क दुर्घटना में पिता की मौत,पुत्र घायल - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, October 24, 2022

सड़क दुर्घटना में पिता की मौत,पुत्र घायल

रिपोर्ट-एस०बहादुर

चन्दौली नियामताबाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के आलू मिल नईबस्ती के पास कार व बाइक की टक्कर में बाइक सवार वृद्ध की मौत हो गई।  जबकि उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही घायल को नजदीक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।नई बस्ती निवासी सेवानिवृत्त रेलकर्मी 65 वर्षीय गोपाल प्रसाद यादव अपने बैंककर्मी पुत्र 30 वर्षीय संजय यादव के साथ बाइक से पीडीडीयू नगर जा रहे थे। आलू मिल के समीप पीडीडीयू नगर चकिया मार्ग पर एक कार से बाइक टकरा गई। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें गोपाल यादव की मौत हो गई। जबकि संजय यादव को गंभीर चोटें आई। जिसे तत्काल नजदीक के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही कार को कब्जे में लेकर थाने ले गई। इस संबंध में आलू में चौकी प्रभारी प्रेम नारायण सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। साथ ही घायल संजय को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad