खरगबंशी (खरवार) क्षत्रिय महासभा की हुई बैठक - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, October 16, 2022

खरगबंशी (खरवार) क्षत्रिय महासभा की हुई बैठक

चंदौली चकिया अंतर्गत अखिल भारतवर्षीय खरगबंशी( खरवार) क्षत्रिय महासभा के तत्वाधान में  निर्भय दास हनुमान मंदिर पर एक बैठक मनोज कुमार खरवार( तहसील अध्यक्ष चकिया )की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति आयोग तथा बृजलाल (राज्यसभा सांसद) को पत्र लिखकर खरवार व गोड समाज के प्रति तथाकथित गलत सूचना दी गई है, उस पर गहन चर्चा करते हुए पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार की कड़ी निंदा की गई तथा चेतावनी दी गई कि इस तरह के गलत कृतियों को नहीं छोंड़े तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। बैठक में चर्चा के दौरान निर्णय लिया गया कि शासनादेश के खिलाफ प्रमाण पत्र को लेकर पूर्व में सांसद बने छोटेलाल खरवार कि शासन से जांच कराई जाएगी। बैठक में प्रमुख रूप से खरवार महासभा के  सी पी नारायण,( राष्ट्रीय उपाध्यक्ष)  जितेंद्र कुमार( प्रदेश मंत्री ) लाल प्रकाश खरवार (जिला अध्यक्ष खरवार सभा चंदौली)  राम दुलारे गोड(जिलाध्यक्ष गोड सभा चंदौली) आदि सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad