लोकबंधु राजनारायण जी की 105 वीं जयंती एवं डॉ राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, November 23, 2022

लोकबंधु राजनारायण जी की 105 वीं जयंती एवं डॉ राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया - लोकबंधु राजनारायण जयंती के अवसर पर डॉ राम मनोहर लोहिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय भैरव तालाब में बुधवार को महाविद्यालय के प्रबंधक सुशील कुमार सिंह तोयज व प्राचार्य डॉ आशुतोष कुमार की देखरेख में तथा संरक्षक राधे मोहन सिंह की अध्यक्षता में लोकबंधु राजनारायण जी की 105 वीं जयंती एवं महाविद्यालय का स्थापना दिवस समारोह  का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रोहनिया सुरेंद्र नारायण सिंह ने महाविद्यालय परिसर में स्थापित लोकबंधु राजनारायण तथा डॉ राम मनोहर लोहिया के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के उपरांत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। महाविद्यालय के प्रबंधक सुशील कुमार सिंह तोयज तथा प्राचार्य डॉ आशुतोष कुमार ने 

कार्यक्रम में आए हुए मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों को माल्यार्पण कर अंग वस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन के एस पाठक तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रबंध समिति के अध्यक्ष जयकेश मिश्र ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा मनमोहक नाटक,डांस गीत सहित विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने लोकबंधु राजनारायण जी के जीवन चरित्र के बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन करते हुए उनके बताए हुए पद चिन्हों पर चलने का आवाहन किया।कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रोहनिया सुरेंद्र नारायण सिंह ने पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि द्वारा महाविद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप पूर्व प्राचार्य काशीनाथ सिंह, डॉ सुशील कुमार दुबे, डॉ रणधीर सिंह, डॉक्टर पी पी सिंह, डॉ सुनील दुबे, डॉ अखिलेश कुमार मिश्रा, डॉ अरुण कुमार राय ,डॉ तारकेश्वर सिंह, डॉ सुप्रिया राय,डॉ विमलेश सिंह, डॉ सुमन लता सहित महाविद्यालय के अध्यापक अध्यापिका व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad