रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया । राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल पाने के बाद घर लौटे आर्यन यादव का आसपास के लोगों ने जमकर स्वागत कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी । रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के डाफी के रहने वाले पवन यादव के बेटे आर्यन यादव बागेश्वरी इंटर कॉलेज के छात्र हैं । मुरादाबाद में 13 नवंबर से 18 नवंबर तक चलने वाले राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में आर्यन यादव ने वाराणसी मंडल का प्रतिनिधित्व करते हुए 110 किलो भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए गोल्ड मेडल पाकर जिले का नाम रोशन किया है । आर्यन यादव काशी हिंदू विश्वविद्यालय के डॉ हरिराम यादव के देखरेख में कुश्ती का अभ्यास करते हैं ।

No comments:
Post a Comment