भिखारीपुर के टीएलएम एलबम राज्य स्तरीय मेले के लिए चयनित - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, November 18, 2022

भिखारीपुर के टीएलएम एलबम राज्य स्तरीय मेले के लिए चयनित

रिपोर्ट-एस०बहादुर

चंदौली। सदर ब्लॉक संसाधन केंद्र सभागार में शुक्रवार को राज्य स्तरीय टीएलएम मेला के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सदर विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय भिखारीपुर के टीएलएम एलबम को राज्य स्तरीय मेले के लिए चयनित किया गया।इस सम्बंध में जानकारी देते हुए एसआरजी सुभाष सिंह यादव ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से राज्य स्तरीय टीएलएम मेले का आयोजन किया जाना है। इसके लिए महानिदेशक की ओर से बीते 11 अक्तूबर को आदेश जारी किया गया था। जिसके अनुसार डायट प्राचार्य की अध्यक्षता में चयन समिति का गठन किया गया था। शुक्रवार को राज्य स्तरीय टीएलएम मेले के लिए जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विकासखण्डों से एक-एक विद्यालय के टीएलएम एलबम का प्रदर्शन हुआ। जिसमें सदर विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय भिखारीपुर की शिक्षिका रिंकू कुमारी के टीएलएम एलबम को राज्य स्तरीय मेले के लिए चयनित किया गया। इस मौके पर बीईओ मुख्यालय रामटहल, डीसी प्रशिक्षण मनोज कुमार सिंह, नीलिमा सिंह आदि मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad