विश्व शौचालय स्वच्छता दिवस मनाया गया - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, November 19, 2022

विश्व शौचालय स्वच्छता दिवस मनाया गया

रिपोर्ट-एस०बहादुर

चन्दौली पीडीडीयू नगर। पंचायत विभाग की ओर से सदर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय भिखारीपुर में शनिवार को विश्व शौचालय स्वच्छता दिवस मनाया गया। इसमें पंचायत सहायक पूनम पाल ने बच्चों व शिक्षकों को शौचालय स्वच्छता की शपथ दिलाई। वही बच्चों को इसके बारे में बताया।इस दौरान प्रधानाध्यापक अनिल कुमार सिंह ने कहा कि  इसका उद्देश्य स्वच्छता, सुरक्षा और स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करना है। साथ ही महिलाओं के प्रति यौन शोषण में वृद्धि को भी कम करना है। कहा कि खुले में शौच करने से संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है। संक्रमणों से बचाव के लिए लोगों का जागरूक होना जरूरी है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भी स्वच्छता की ओर विशेष ध्यान देते थे। उनका कहना था स्वच्छता ही सेवा है। इसके लिए देश भर में गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान चलाया जाता है। इसमें देशभर में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाता है। वही पंचायत सहायक पूनम पाल ने कहा कि इसे मनाने का मुख्‍य उद्देश्‍य लोगों को खुले में शौच करने से रोकना और शौचालय से जुड़े मानव अधिकार को हर व्‍यक्ति तक पहुंचाना है। साथ ही दुनियाभर में स्‍वच्‍छता, स्‍वास्‍थ्‍य और सुरक्षा नीति को मजबूत करना है कहा कि खुले में शौच करने वाली महिलाओं के यौन शोषण को रोकना है। लोगों को खुले में शौच के कारण होने वाले संक्रमण और अस्‍वच्‍छता को भी इससे रोकना है। इस मौके पर शाहरीन, नीलिमा सिंह, रिंकू कुमारी, गीता देवी आदि मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad