पचास परिवारों को मिला महीने भर का नि:शुल्क राशन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, November 25, 2022

पचास परिवारों को मिला महीने भर का नि:शुल्क राशन

इंडोलाजी सोसाइटी की भूख से मुक्ति की पहल

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया-आराजी लाईन के भवानीपुर गांव में पचास गरीब परिवारों को पूरे महीने भर का नि:शुल्क राशन का वितरण इंडोलाजी सोसाइटी द्वारा किया गया। जिसमें 10 किलो आटा,10 किलो चावल,दो लीटर खाद्य तेल,दो किलो तूअर दाल,एक किलो चीनी,चाय की पत्ती एक पाव ,साबुन,मसाले और सोयाबीन शामिल था।इस मौके पर संस्था के निदेशक संतोष द्विवेदी  ने  लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि हमारी संस्था उद्देश्य सामाजिक उत्थान के साथ-साथ लोगों को भुखमरी से दूर रखना है। हमारी संस्था इस तरह के कार्यक्रम को पूरे साल करती रहती है। हमारा यह अभियान वाराणसी में  पिछले तीन साल से चल रहा है। जिसमें समाज जागरुक और सक्षम लोगों तथा संस्थाओं सहयोग दिया जाता है। संस्था के आगामी उद्देष्य को बताते हुए कहा कि वाराणसी और मिर्जापुर के दो सौ जरुरतमंद लोगों को राशन पहुंचाना है।इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नरेंद्र कुमार,मनीष मास्टर,संस्था के आशुतोष द्विवेदी चित्रा द्विवेदी,सीता विश्वकर्मा,दीपक पटेल,सुनैना समेंत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad