रामानुजाचार्य स्वामी हरि प्रपन्नाचार्य जी महाराज ने सुनाई राम जन्म की कथा
रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-भदरासी गांव में देवनाथ उपाध्याय स्मृति संस्थान की ओर से आयोजित नौ दिवसीय श्री राम कथा में प्रवचन करते हुए जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी हरि प्रपन्नाचार्य जी ने कहा कि राम का जन्म पृथ्वी पर मर्यादा की स्थापना और असुरों के संहार के लिए हुआ था। कहा कि प्रभु श्री राम ने अपने जीवन काल के विविध सोपानों में नए-नए प्रतिमान स्थापित किए। कहा की न सिर्फ प्रभु श्री राम ने आदर्श रचा बल्कि उस पर चल कर भी कर्तव्यों का निर्वहन किया। समाज को सीख दिया कि आदर्श व्यक्तित्व कठिन परिस्थितियों में कर्तव्याभिमुख नहीं होता। बुधवार की कथा के दौरान कथा पंडाल में राम जन्म की आकर्षक झांकी प्रस्तुत की गई। प्रभु राम के आगमन की खबर सुन जय श्री राम के उद्घोष तथा सोहर के गीत से पंडाल गुंजायमान हो गया।इस दौरान श्री सीताराम मानव कल्याण समिति के अध्यक्ष मिथिलेश उपाध्याय, चंचला उपाध्याय ने सत्यभामा मिश्रा मानस कोकिला रामानुजाचार्य श्रीहरि प्रपन्नाचार्य महाराज का स्वागत किया। इस दौरान आसपास गांव के मानस प्रेमी भारी संख्या में उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment