मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा -अनिल पासवान - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, November 17, 2022

मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा -अनिल पासवान

चन्दौली सदर चंदौली ब्लाक के सवैया महलवार गांव में  नल जल योजना की टंकी लगाने से बेदखल हुए लोगों को जमीन तथा मुआवजा दिए जाने, ग्रामसभा सवैया महलवार की जी एस परती बंजर जमीनों को दबंगों के कब्जे से मुक्त कराकर भूमिहीनों गरीबों में बांटे जाने, दलित ग्राम प्रधान व ग्रामीण गरीबों को परेशान व प्रताड़ित करने वाली लेखपाल का तबादला किए जाने तथा प्रधान का फर्जी हस्ताक्षर कर प्रस्ताव अधिकारियों के सामने पेश करने वालों के खिलाफ 420 का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर सवैया महलवार में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना आज तीसरे दिन भी जारी रहा।

धरना स्थल पर पहुंचे भाकपा (माले)जिला सचिव कामरेड अनिल पासवान ने कहा कि सरकार की निगाह केवल गरीब लोगों के जीवन यापन व रहन-सहन की जमीन पर पड़ी है और इनके कर्मचारी लगातार गरीबों को उजाड़ने तथा उन्हें बेदखल करने में लगे हुए हैं, इसका नतीजा ही सवैया महलवार की यह घटना है जहां कार्यरत लेखपाल,ग्राम प्रधान का फर्जी हस्ताक्षर कर अधिकारियों के यहां प्रस्ताव बनाकर भेजती हैं और भूमिहीन गरीब लोगों के पुश्तैनी कब्जे की जमीन पर नल जल की टंकी लगाने के लिए पुलिस प्रशासन की मदद से जेसीबी लगाकर जोति बोई गई जमीन पर गड्ढा खुदवा देती हैं जो निहायत ही गलत कार्यवाही है। भाकपा(माले)जिला सचिव ने कहा कि जब तक बेदखल हुए लोगों को जमीन तथा मुआवजा,दबंगों के कब्जे में पड़ी जीएस पर्ती बंजर जमीन का गरीबों में बांटा जाना,गरीबों का उत्पीड़न करने वाली लेखपाल का तबादला तथा फर्जी हस्ताक्षर करने वाले लोगों के खिलाफ 420 का मुकदमा दर्ज नहीं हो जाता यह आंदोलन जारी रहेगा।

भाकपा (माले)चंदौली सदर ब्लॉक प्रभारी कामरेड सूचित राम ने कहा कि हम गांव-गांव गरीबों को इस आंदोलन में शामिल होने के लिए जागृत करेंगे और इस आंदोलन की ताकत को बढ़ाएंगे ताकि गरीबों के हक अधिकार मिल सके।धरने के तीसरे दिन ग्राम प्रधान शीला , भाकपा(माले)सदर चंदौली ब्लाक लीडिंग टीम सदस्य रामबली निषाद,यूनुस सलीम, सुनीता,सरोजा,पिंटू,रामकरन, सदानंद,अमित,सोनी, लखपत्ती निबुला सहित दर्जनों लोग बैठे रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad