यूजीसी की नेट परीक्षा में दो सगी बहनों ने जिले का नाम किया रोशन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, November 17, 2022

यूजीसी की नेट परीक्षा में दो सगी बहनों ने जिले का नाम किया रोशन

रिपोर्ट-एस०बहादुर

चन्दौली नियामताबाद। विकासखंड के डिहवा गांव की दो सगी बहनों ने यूजीसी की नेट परीक्षा में 92 परसेंटाइल हासिल कर गांव व जिले का नाम रोशन किया है। इससे क्षेत्रीय लोगों में काफी खुशी है। वही दोनों बेटियों की सफलता से परिजन भी फूले नहीं समा रहे हैं।डिहवा गांव निवासी पांचू राम यादव पूर्व मध्य रेलवे प्लांट डिपो डीडीयू मंडल में वरीय अनुभाग अभियंता पद पर कार्यरत है। जिनकी चार बेटियां अनीता यादव, सुनीता यादव, सुजीता यादव, अंतिमा कुमारी व एक पुत्र हिमांशु राम यादव है। जिसमें सुनीता यादव वर्तमान में राष्ट्रीय इंटर कॉलेज महरेने पेरेवे जलालपुर जौनपुर में अंग्रेजी की प्रवक्ता  है। बीते दिनों यूजीसी की ओर से आयोजित नेट परीक्षा के घोषित परिणाम में सुनीता यादव ने 

अंग्रेजी व छोटी बेटी अंतिमा कुमारी ने हिंदी विषय में 92 परसेंटाइल हासिल कर गांव व जिले का नाम रोशन किया है। दोनों बेटियों की इस सफलता पर उनके पिता पांचू राम यादव व मां कृष्णावती देवी सहित परिजन फूले नहीं समा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनकी चारों बेटियों की प्रारंभिक शिक्षा पूर्व रेलवे इंटर कॉलेज मुगलसराय से हुई है। इसमें सुनीता जौनपुर में प्रवक्ता, अनीता एक निजी महाविद्यालय में विज्ञान की प्रवक्ता, सुजीता यादव बीएचयू में इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड में एएमआईई कर रही है। वही उनका पुत्र हिमांशु राम यादव विद्यापीठ में अंग्रेजी विषय में स्नातकोत्तर का छात्र है। कृष्णावती देवी ने बताया कि उनकी चारों बेटियां घर गृहस्थी के काम में हाथ बताते हुए अपनी पढ़ाई पूरी लगन के साथ करती हैं। जिसका परिणाम है कि आज वे सफलता हासिल कर रही हैं। दोनों बेटियों की इस सफलता से क्षेत्रीय लोगों में काफी खुशी है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad