नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के चयन पर जताई खुशी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, December 19, 2022

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के चयन पर जताई खुशी

                             फ़ाइल फोटो

रिपोर्ट-एस०बहादुर

चन्दौली पीडीडीयू नगर। अटेवा पेंशन बचाओ मंच चंदौली की बैठक  सोमवार को नगर स्थित कैम्प कार्यालय में हुई। इसमें जिले के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के चयन पर खुशी जताई गई। साथ ही पुरानी पेंशन की बहाली के लिए संघर्ष तेज करने का निर्णय लिया गया।इस दौरान नवनिर्वाचित जिला संयोजक देवेन्द्र प्रताप यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों के सामाजिक सुरक्षा व सम्मान की लड़ाई है। सरकार ने इसे छीनकर एक असुरक्षित नवीन पेंशन योजना थोप दी है। जबकि इसकी धनराशि कहां जा रही है। इसकी जानकारी न तो सरकार को है और न ही विभागीय अधिकारियों को है। वही महामंत्री कन्हैयालाल गुप्ता ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली होने तक अटेवा का संघर्ष जारी रहेगा। जबकि कोषाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन शिक्षक कर्मचारी के साथ ही देश की अर्थव्यवस्था के लिए भी हितकारी है। इस मौके पर प्रमोद कुमार, रिंकू यादव, अभिषेक रंजन, राम अनन्त सिंह, विजयानन्द पांडेय, निठोहर सत्यार्थी, अरुण रत्नाकर, दुर्गेश सिंह, रामजी यादव, मृत्यंजय, जयप्रकाश, कपिलदेव, चन्द्रजीत, ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे।





No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad