संभल कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने सांसद लिखी एक फॉर्च्यूनर कार का चालान किया है। बताया जा रहा है कि कार के चालक से जब पुलिस के लोगों ने जानकारी ली तो उन्होंने गाड़ी को अपनी बताया और कहा कि इससे राहुल गांधी चलते हैं। इतना ही नहीं वह स्वयं भी राहुल गांधी का लोकसभा प्रतिनिधि बताये। जिस पर पुलिस ने उससे साक्ष्य मांगे तो मौके पर वह कुछ नहीं दिखा सके। बताया जा रहा है कि यह गाड़ी एसडीएम कार्यालय के सामने सड़क पर खड़ी थी, जिस पर मंडी किशन दास सराय चौकी प्रभारी संजय सिंह टीम के साथ वहां पहुंचे और कार के आगे सांसद लिखी लाल रंग की प्लेट व शीशे पर भी सांसद लिखा हुआ देखकर जांच पड़ताल शुरू की। पूछताछ के बाद चालक ने अपना नाम जीतपाल थाना हयातनगर बताया। कोई साक्ष्य ना दिखा पाने पर पुलिस ने शीशों पर काली फिल्म, बीमा ना होने, कार में हूटर लगे होने सहित अन्य मामलों में वाहन का चालान कर दिया।




No comments:
Post a Comment